Sunday, November 17, 2024

Latest Posts

वर्ष 2023 में रक्तदाता क्रांति समूह ने 1060 यूनिट रक्तदान कर 1189 जरूरतमंदों को पहुचाई सहायता


जांजगीर चांपा….रक्त ही एक मात्र ऐसी जीवन दायिनी तत्व है जिसका निर्माण किस फैक्ट्री या कारखाने में नहीं किया जा सकता। रक्त की पूर्ति केवल रक्तदान से ही पूरी हो सकती है इसलिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना चाहिए। समाज में कई ऐसे लोग हैं जो हर 3 महीने में रक्तदान करते हैं और इसे अपने जीवन का हिस्सा बन चुके हैं। रक्त के अभाव से किसी की जिंदगी की डोर नहीं टूटने देने का संकल्प लेकर 12 जुलाई 2016 से निरंतर कार्यरत रक्तदाता क्रांति समूह के द्वारा गरीब वर्ग के सिकलिंग थैलेसीमिया एवं आपातकालीन मरीजों को निरंतर रक्त उपलब्ध करा रही है। इसी कड़ी में वर्ष 2023 में ए पॉजिटिव के 231, बी पॉजिटिव के 318, ओ पॉजिटिव के 368, ए बी पॉजिटिव 105, ए नेगेटिव के 5, बी नेगेटिव के 15, ओ नेगेटिव के 13 एवं ए बी नेगेटिव के 5 कुल 1060 यूनिट संस्था के रक्तदानियो ने रक्तदान कर कुल 1189 जरूरतमंद मरीजों को प्रत्यक्ष रूप से सहायता पहुंचाकर मानवता सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया।

Latest Posts

Don't Miss