Tuesday, July 1, 2025

Latest Posts

गेवरा बस्ती में हनुमान जन्मोत्सव, हनुमान चालिसा, महाआरती एवं विशाल भंडारे का आयोजन

कोरबा/गेवरा। हनुमान मंदिर सेवा समिति गेवरा बस्ती द्वारा हनुमान मंदिर गेवरा बस्ती चौक में 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। हनुमान मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजक के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रीना जायसवाल एवं पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल रहेंगे। श्री जायसवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के प्रख्यात भगवताचार्य रमाकांत महराज के सानिध्य में संध्या 5.30 बजे उपस्थितजनों द्वारा एक साथ 51 बार हनुमान चालिसा का पाठ संगीतमय ढंग से किया जाएगा। इसके बाद शाम 8.00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। श्री जायसवाल ने क्षेत्र के समस्तजनों से आग्रह किया है कि इस धार्मिक कार्यक्रम एवं विशाल भंडारा में उपस्थित हों और हनुमान चालिसा में भाग लें तथा भंडारा में प्रसाद ग्रहण कर पूण्य लाभ प्राप्त करें।

Latest Posts

Don't Miss