बटन चाकू के साथ युवक गिरफ्तार
रायपुर। पुरानी बस्ती पुलिस ने एक युवक को बटन चाकू के साथ तुलसी नगर कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती निवासी विशाल छुरा उर्फ कौवा पिता विजय छुरा (20) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक स्टील का बटन चाकू जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार 26 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि खो खो तालाब पार हनुमान मंदिर के पास एक लड़का पतला, दुबला, काला कलर का जींस पैंट व कत्था कलर का शर्ट पहना है। जो अपने पास अवैध रूप से चाकू रख कर संदिग्ध रूप से घूम रहा है। की सूचना पर तत्काल कोई गंभीर अपराध की घटना घटित न हो की आशंका पर घटनास्थल पर रवाना हुआ मुखबिर के बताए अनुसार लड़का घटना स्थल पर खड़ा था पुलिस को देख भागने की कोशिश की किंतु पुलिस के तत्परता से आरोपी भागने में असफल रहा।आरोपी का तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से एक स्टील का बटन दार का चाकु रखे मिला आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 115/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 26.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। यह कार्रवाई नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के मार्गदर्शन में पुरानी बस्ती थाना प्रभारी व उनकी टीम ने किया है।