रायपुर। अभनपुर में निर्मित रेलवे अंडरब्रिज आवागमन करने वालों के लिए मुसीबत बना हुआ है। आए दिन अंद
रायपुर। अभनपुर रेलवे स्टेशन के पास राहगीरों के आवागमन के लिए बना अंडरब्रिज आवागमन की सुविधा को देखते हुए बनाया गया है, लेकिन ये अंडरब्रिज यहां के लिए मुसीबत साबित हो रहा है। बिन बारिश के यहां घुटने तक पानी भर जा रहा है। जमीन से रिसकर पानी भर जाने के कारण यहां आने जाने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार इसे लेकर विरोध भी नगवासियों ने जताया लेकिन इसका हल आज तक नहीं निकल पाया है। गुरुवार को अंडरब्रिज में पानी भर गया था, जिससे आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस स्थिति को देखकर आम जनता ने विरोध जताया। विरोध जताने के बाद अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू मौके पर अधिकारियों के साथ पहुंचे और नागरिकों को संभव निराकरण का भरोसा दिया। बता दें कि एक ही बारिश में आलम ये रहा कि अबूझमाड़ इलाकों की तर्ज पर जलभराव हुआ। यहां तक कि मौके पर दुर्घटना भी हुई जिसमे एक महिला बुरी तरह घायल हुई।अब प्रशासन ने भी सी आकार का ब्रिज देकर इस समस्या का हल निकालने की बातचीत हुई, लेकिन आज तक रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस पर अमल नहीं किया गया।
करोड़ों का प्रोजेक्ट और उपयोगिता शून्य
अभनपुरवासियों व यहां से गुजरने वालों को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसलिए करोड़ों रुपये खर्च कर अंडरब्रिज का निर्माण कराया गया है, लेकिन समस्या का हल कम और मुसीबत बढ़ गई है। ब्रिज के एक तरफ तहसील जाने वाले रास्ता आज भी अधर में लटका हुआ है। उक्त रास्ते में मुरुम डाल डाल कर कच्चा रास्ता बनाया जा रहा है। अभनपुर शहर में रेलवे ने अंडरब्रिज नहीं शहरवासियों के गले की हड्डी बना दी जिसे ना तो उपयोग कर पा रहे ना तो उन्हें निराकरण मिल रहा।अब परिणाम यह है कि बिना किसी उपयोगिता के करोड़ों रुपए अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही के चलते बर्दबाद हो गए।अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार क्या इसके लिए किसी की जिम्मेदारी तय करेगी या नहीं।