रायपुर ।
l बीती रात कुम्हारी खपरी मार्ग पर खदान में बस गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गया l बुधवार सुबह घटना स्थल का मंजर और भयावह नजर आ रही है l घटना स्थल पर जगह जगह खून फैला हुआ नजर आ रहा है l मृतकों व घायलों का सामान भी बिखरा पड़ा हुआ है l जिसमें पुड़ी,रोटी और सब्जी से भरा टिफिन डब्बा के साथ कुछ और सामान शामिल है l घटना के न्यायिक जांच का आदेश दिया गया है इस कारण अभी मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद है l
(बाक्स)
एम्स में भर्ती मरीज के स्वजन हो रहे परेशान
घायल मरीजों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है l मरीजों के स्वजन यहां दवा के लिए परेशान हो रहे हैं l
एम्स और बाहर की दुकानों में दवा नहीं मिल रही है l
स्वजनों में ज्यादातर महिलाएं, दवा के लिए पैदल ही भटक रही है l
केडिया प्रबंधन से अब तक कोई मदद नहीं पहुंची है l
(बाक्स)
रोड सेफ्टी टीम करेगी जांच
इंटर स्टेट डिपार्टमेंट लीड एजेंसी रोड सेफ्टी छग के चेयरमेन एआईजी ट्रेफिक संजय शर्मा और उनकी टीम मौके पर करेगी हादसे की जांच l टीम के सदस्य थोड़ी देर में स्पॉट पर पहुंचेंगे l इंजीनियरिंग गाड़ी की कंडीशन लापरवाही, मानवीय त्रुटि समेत कई बिंदुओं पर टीम मौके पर जाकर जांच करेगी l
(बॉक्स)
डिप्टी सीएम जाएंगे मौके पर
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज सुबह 10:00 बजे कुम्हारी में हुए हादसे के घटनास्थल पर पहुंचेंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी 10 बजे के आसपास घटना स्थल पहुंचेंगे l
(बाक्स)
यह है घटनाक्रम
मंगलवार रात करीब आठ बजे केडिया डिस्टलरी से स्टाफ को लेकर निकली हुई बस का खपरी कुम्हारी के पास मुरूम खदान में गिरने से दुर्घटना हो गया ।इस बस में केडिया स्टाफ के लगभग 27 लोग सवार थे जो कि लगभग 8:00 बजे के बाद अपनी ड्यूटी बाद बस में चढ़कर घर वापस लौट रहे थे।इसी बीच कुम्हारी के निकट बस अनियंत्रित होकर उक्त खड्डे में लगभग 20 फीट नीचे जा गिरी। जिसमें 12 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है एवं अन्य लोग घायल हैं जिनकी मृत्यु हुई है l
कुमारी डिस्टलरी की बस खाई में गिरने की घटना में मृतकों की संख्या 13 हो गई है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को एम्स अस्पताल रायपुर सहित अन्य अस्पतालों में चल रहा है। घटनास्थल पर सुबह से ही कलेक्टर रिचार्ज चौधरी शर्मा और एसपी जितेन शुक्ला पहुंच चुके हैं जिनके द्वारा स्थल मुहाना किया जा रहा है और दुर्घटना के कर्म की जांच की जा रही है। घटनास्थल कुम्हारी में सुबह 10 बजे छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा पहुंचने वाले हैं।
घटना के बाद जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनके स्वजनों को दवाइयां नहीं मिल रही है और खाने-पीने की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिसे लेकर परेशान है।
जिस सड़क पर दुर्घटना हुई है वहां पर प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है अंधेरा होने की वजह से खाई दिखाई नहीं देती है। घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व भी यहां पर कई मोटरसाइकिल चालक अंधेरे की वजह से गिर चुके हैं और उनकी मृत्यु हो चुकी है।