अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 16 करोड़ की लागत से यात्री सुविधाओं के साथ कराए जाएंगे विभिन्न कार्य
महासमुंद( संवाद साधना)। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जल्द ही महासमुंद रेल्वे स्टेशन का कायाकल्प होने वाला है। करीब 16 करोड़ रुपए की लागत से रेल्वे स्टेशन में यात्री सुविधाओं के साथ विभिन्न कार्य कराए जाएंगे। योजना के तहत पूरे देश के 508 स्टेशनों का चयन किया गया है जिसमें संबलपुर डिवीजन के शामिल 11 रेल्वे स्टेशनों में महासमुंद भी एक है।
जानकारी के अनुसार देश में आम आदमी को रेल्वे की बेहतर कनेक्टिविटी और स्टेशनों पर हाईटेक सुविधाएं देने के लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ देशभर के 508 रेल्वे स्टेशनों का कायाकल्प करने के लिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम का शिलान्यास करने जा रहे हैं। 6 अगस्त को एक कार्यक्रम में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन स्टेशनों के विकास के लिए स्कीम लॉच करेंगे। भारतीय रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए हाल ही में अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई है। यह योजना स्टेशनों के लंबे समय के विकास की परिकल्पना पर आधारित है।
क्या मिलेगी सुविधाएं
बता दें कि महासमुंद रेल्वे ट्रेक दोहरीकरण, इलेक्ट्रिक लाईन, प्लेटफार्म का विस्तार के बाद से स्टेशन में कुछ यात्री सुविधाओं का विस्तार हुआ है। लेकिन जिला मुख्यालय स्टेशन होने के हिसाब से सुविधाएं काफी कम है, जिसमें इजाफा करने की मांग की जा रही थी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन तक पैसेंजर्स की पहुंच, सकुर्लेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट-एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क,सोलर प्लांट,वाटर कूलर, एयरकंडीशन जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और उन्हें लागू करना शामिल है। प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान, भूनिर्माण आदि जैसी योजनाएं भी शामिल हैं।
सम्बलपुर डिवीजन में 11 स्टेशनों की बदलेगी सूरत
जानकारी के अनुसार सम्बलपुर डिविजन में 11 स्टेशनों का चयन किया गया है जिसमें छग से मात्र एक स्टेशन महासमुंद का नाम भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक यहां स्टेशन की सूरत बदलने के लिए 15.90 करोड़ खर्च किए जाएंगे। जिसमें विभिन्न तरह की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।