Tuesday, July 1, 2025

Latest Posts

टमाटर का भाव बढ़ा, 200 रुपए किलो में बिका

अन्य सब्जियों के दामों में आई गिरावट

महासमुंद। हर दिन टमाटर की कीमत पहले दिन से और अधिक होती जा रही है। बुधवार को स्थानीय सब्जी बाजार में टमाटर 200 रुपए किलो बिका। इधर, टमाटर का भाव बढ़ रहा है बाकी सब्जियों का भाव अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। संभावना जताई जा रही है आने वाले दिनों में टमाटर की आवक बढेÞगी और धीरे-धीरे उसका भाव भी कम होगा। हालांकि आज मौसम के चलते टमाटर चिल्हर में 160 रुपए किलो बिक रहा है।
बता दें कि करीब एक माह  से टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। लोगों की थाली में सलाद में टमाटर तो दूर, गृहणियां इन दिनों टमाटर की जगह सब्जी में खट्टापन लाने  अन्य विकल्प का उपयोग कर रही है। वहीं सब्जियों के बढ़े भाव के कारण हरी व अन्य सब्जियों की जगह देशी चना, मटर, सोयाबीन बड़ी, राजमा, बड़ी-आलू काबूली चना की सब्जियां बना रही है। बुधवार को टमाटर थोक में 170 रुपए और चिल्हर में 200 रुपए किलो तक बिका जो अब तक की सबसे अधिक है। सब्जी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संतोष चंद्राकर ने बताया कि इस समय टमाटर की आवक नासिक और बैंगलोर से हो रही है। बुधवार को थोक में टमाटर 4 हजार रुपए कैरेट में बिका। एक केरेट में करीब 24 किलो टमाटर रहता है इस हिसाब से करीब 170 किलो के भाव से थोक में टमाटर बिका है वहीं चिल्हर में 200 रुपए किलो में बिका है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 15 हजार टन टमाटर की बाहरी आवक है। आज भी उतनी ही मात्रा में टमाटर यहाँ पहुंचा है बारिश के कारण गांवो में दुकान लगाकर और फेरी लगाकर सब्जी बेचने वाले नहीं पहुंचे है, टमाटर खराब न हो इसके चलते आज भाव कुछ कम है।
अन्य सब्जियों के दाम में कमी
श्री चंद्राकर ने बताया कि टमाटर को छोड़ अन्य सब्जियों और भाजी के दाम में कमी आ रही है। आज बाजार में एक-दो सब्जियों को छोड़ शेष सब्जियां 10 से 15 रुपए किलो थोक में बिकी है। हर रोज बाजार में 70 हजार टन सब्जियों की आवक होती है। जिसमें 45 हजार टन बाहरी और 25 हजार टन स्थानीय आवक है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में टमाटर की आवक बढ़ेगी और उसका भाव नीचे उतरेगा पर अभी समय लग सकता है। टमाटर के दाम बढ़ने से ग्राहकों ने टमाटर लेना बहुत कम कर दिया है, इधर चिल्हर व्यवसायियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Latest Posts

Don't Miss