Thursday, May 29, 2025

Latest Posts

आईआईएम के छात्र ने अभपनुर की लडक़ी का बनाया वीडियो, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

पीडि़ता फार्मेसी की छात्रा, बिलासपुर में कर रही पढ़ाई

रायपुर, (संवाद साधना)। बिलासपुर जिले की फार्मेसी की छात्रा ने आईआईएम लखनऊ में पढऩे वाले कोरबा के छात्र ऐश्वर्य सिंह कंवर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार, पीडि़ता अभनपुर की रहने वाली है और बिलासपुर में रहकर पढ़ाई कर रही है। उसने बताया की ऐश्वर्य सिंह कंवर से फेसबुक पर उसकी दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे बातें और बाद में उनके बीच मुलाकातें होने लगी। 3 जून 2024 को युवक ने उसे होटल बुलाया और शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए, जब युवती ने शादी की बात की तो वह मुकर गया। पीडि़ता की शिकायत पर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
आरोपी के परिजन केस वापस लेने दे रहे धमकी
अब आरोपी के परिजन केस वापस लेने, कॅरियर खत्म करने, न्यूड फोटोज वायरल करके समाज में बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं। युवती ने सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत की है। वहीं पुलिस पर भी एफआईआर से अहम तथ्य छिपाने का आरोप लगाया है।

Latest Posts

Don't Miss