रायपुर, (संवाद साधना)। रायपुर में ट्रक और बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। यह पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है। अभनपुर पुलिस के मुताबिक, शुभम द्विवेदी निवासी गुढ़ियारी ७ मई की सुबह घर से निकला था। वो अभनपुर के पास खोरपा की तरफ अपने ड्यूटी में जा रहा था। इसका एक दोस्त दिलीप यादव भी बाइक में बैठा हुआ था। इस दौरान तेज रफ्तार में एक ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में शुभम की मौत हो गई। इस हादसे में दिलीप यादव को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में स्नढ्ढक्र दर्ज कर ली है। पुलिस आसपास के ष्टष्टञ्जङ्क के कैमरे की मदद से आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। वही पीड़ितों के परिजनों ने आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है।