अभनपुर, (संवाद साधना)। तहसील साहू संघ अभनपुर की निर्माण समिति द्वारा निर्मित दानवीर भामाशाह साहू व्यावसायिक परिसर और छात्रावास का भव्य लोकार्पण 27 मई को किया जाएगा। इस अवसर पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह भी आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व सांसद झारखंड, धीरज प्रसाद साहू और विशिष्ट अतिथि के रुप में अभनपुर विधाय इंद्र कुमार साहू, रायुपर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू,
उपस्थिति रहेंगे। सुबह 9 बजे बाइक रैली के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। साहू भवन से नगर भ्रमण किया जाएगा। इसके बाद सुबह 11 बजे माता कर्मा की पूजा एवं आरती, मुख्य अतिथियों का स्वागत व मंचस्थ कार्यक्रम का आरंभ
होगा। इसके बाद नव-निर्वाचित पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों का सम्मान, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह के साथ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन युवा प्रकोष्ठ के द्वारा किया जाएगा। दोपहर 2 बजे दानवीर भामाशाह साहू व्यावसायिक परिसर एवं छात्रावास का लोकार्पण किया जाएगा।