Wednesday, July 2, 2025

Latest Posts

15 करोड़ की ठगी के आरोपी केके श्रीवास्तव को फिर रिमांड पर

-नेताओं से नजदीकी और हवाला कारोबार के खुलासे

रायपुर, (संवाद साधना)।  बहुचर्चित ठगी के मामले में गिरफ्तार आरोपी केके श्रीवास्तव एक बार फिर उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजे गए। कोर्ट ने 5 जुलाई तक रिमांड पर भेजा है। पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, जिसमें कई खुलासे हो सकते है। तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे भोपाल से गिरफ्तार किया था।
पुलिस के अनुसार आरोंपी केके श्रीवास्तव पर आरोप है कि उसने खुद को बड़े नेताओं का करीबी बताकर रायपुर के बिल्डर से 500 करोड़ का प्रोजेक्ट दिलाने का झांसा दिया। इस फर्जीवाड़े में उसने करोड़ों रुपए ठग लिए। ईओडब्ल्यू और ईडी की टीमें करीब एक साल से उसकी तलाश में जुटी थीं। तेलीबांधा थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश की रावत एसोसिएट कंपनी के एडमिन मैनेजर अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 500 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। श्रीवास्तव के साथ उसके बेटे कंचन श्रीवास्तव के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई थी।
लेकिन बाद में उन चेकों को स्टॉप पेमेंट करवा दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने कारोबारी को फोन कर नक्सली और राजनैतिक रसूख का डर दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी।

ईडी वित्तीय नेटवर्क की कर रहे गहराई से जांच
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि श्रीवास्तव के खातों से करीब 300 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि ये खाते ईडब्ल्यूएस (गरीब वर्ग) मकानों में रहने वालों के नाम पर खोले गए थे। मामला ईडी को भी सौंपा गया है। ईडी की जांच में हवाला के माध्यम से दिल्ली में रकम भेजे जाने और नेताओं की काली कमाई को सफेद करने के आरोपों की भी पुष्टि हुई है। पुलिस और ईडी के अधिकारी केके श्रीवास्तव के राजनीतिक रसूख और उसके वित्तीय नेटवर्क की गहराई से जांच कर रहे हैं। आरोप है कि उसने हवाला के जरिए पैसा दिल्ली भेजा और नेताओं की काली कमाई को सफेद किया। र्ईडी को इसके शुरुआती प्रमाण मिल गए हैं।

80 से ज्यादा लेनदेन अलग-अलग खातों से
श्रीवास्तव ने ग्लोमैक्स इंडिया नाम की फर्जी कंपनी और छत्तीसगढ़ सरकार का फर्जी दस्तावेज बनाकर रावत एसोसिएट को भेजा था। कारोबारी ने इस झांसे में आकर श्रीवास्तव के बताए खातों में 15 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए। पुलिस जांच में पता चला है कि श्रीवास्तव ने यह पैसा 80 से ज्यादा लेनदेन अलग-अलग खातों में भेजा। आरोप है कि उसने हवाला के जरिए पैसा दिल्ली भेजा और नेताओं की काली कमाई को सफेद किया।

Latest Posts

Don't Miss