-चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला को स्वास्थ्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
फोटो- बने खाबो-बने रहिबो वाली खबर के नाम से सेव है सर्वर में
रायपुर, (संवाद साधाना)। खाद्य सुरक्षा और जनस्वास्थ्य को लेकर 4 अगस्त से बने खाबो बने रहिबो (अच्छा खाओ, स्वस्थ रहो) अभियान की शुरुआत की गई। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस अभियान का शुभारंभ रायपुर से किया और चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह विशेष जागरूकता 6 अगस्त तक राज्यभर में चलेगा, जिसमें मिलावटखोरी के प्रति आम नागरिकों को जागरूक किया जाएगा।
मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन राज्य के सभी 33 जिलों में भ्रमण करेगी। इसमें मौजूद लैब टेक्नीशियन और लैब असिस्टेंट मौके पर ही खाद्य पदार्थों की जांच करेंगे और संदिग्ध नमूनों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि इसका उद्देश्य है कि हर नागरिक तक शुद्ध और सुरक्षित भोजन पहुंचना। उन्होंने कहा कि बीमारी का इलाज जरूरी है, लेकिन उससे पहले रोकथाम और जागरूकता ज्यादा अहम है। मिलावट के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ में यह अभिनव पहल की गई है।
मिलावट करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई
सीजीएमएससी के अध्यक्ष अमित म्हस्के ने इसे एक महत्तवाकांक्षी अभियान बताते हुए कहा कि मिलावट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वे खाने की गुणवत्ता को कैसे पहचानें। स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया ने कहा कि अभियान का उद्देश्य सिर्फ जांच नहीं, बल्कि लोगों को यह बताना भी है कि स्वस्थ रहने के लिए कैसा भोजन जरूरी है।