-पाकिस्तान से हेरोइन लाकर खापा रहे थे प्रदेश में, कमल विहार था सप्लाई हब
रायपुर, (संवाद साधाना)। राजधानी पुलिस ने पाकिस्तान से संचालित ड्रग तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय और स्थानीय नेटवर्क के 9 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 412.87 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया है, जिसकी 1 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस नेटवर्क के सरगना पंजाब निवासी लवजीत सिंह उर्फ बंटी के रूप है, जो पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर देश के कई हिस्सों में सप्लाई करता था। रायपुर में इस नेटवर्क का संचालन राजेन्द्र नगर निवासी सुवित श्रीवास्तव कर रहा था, जिसने कमल विहार स्थित मकान को सप्लाई हब बना रखा था। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच और टिकरापारा थाना पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कमल विहार सेक्टर-4 में दबिश दी। इस दौरान मौके से लवजीत सिंह, सुवित श्रीवास्तव और अश्वन चंद्रवंशी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में इनके नेटवर्क का खुलासा हुआ।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपी में मुख्य सरगना गुरदासपुर पंजाब निवासी लवजीत सिंह उर्फ बंटी (39), गोंदिया, महाराष्ट्र निवासी अनिकेत मालाधरे (24), राजेन्द्र नगर निवासी सुवित श्रीवास्तव (31), डोंगरगांव राजनांदगांव निवासी अश्विन चंद्रवंशी (33), तेलीबांधा निवासी लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव (24), महासमुंद निवासी मनोज सेठ (27), टाटीबंध रायपुर निवासी मुकेश सिंह (39), मौदहापारा निवासी जुनैद खान उर्फ सैफ चिला (27) और कांकेर निवासी राजविंदर सिंह उर्फ राजू (30) शामिल है।
वीडियो कॉल व लाइव लोकेशन शेयरिंग से हो रही थी सप्लाई
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि आरोपी जांच एजेंसियों से बचने के लिए अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल मोबाइल नंबर और नेट कॉलिंग का उपयोग कर रहे थे। ग्राहकों को ड्रग्स की सप्लाई वीडियो कॉल और लाइव लोकेशन शेयरिंग के जरिए की जा रही थी। पैसों के लेन-देन के लिए ये लोग म्यूल अकाउंट्स का इस्तेमाल कर रहे थे।
जब्त सामग्री, इन धाराओं के तहत हुई कार्रवाई
आरोपियों के कब्जे से टीम ने हेरोइन 412.87 ग्राम, कार, मोबाइल, तौल मशीन, चेकबुक, एटीएम कार्ड, जला हुआ नोट, सिल्वर रोल पेपर व अन्य नशे से जुड़ी सामग्री जब्त की। पुलिस ने सभी ओरोपियों के खिलाफ धारा 21(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि लवजीत सिंह ने पाकिस्तान से हेरोइन मंगाई थी और भविष्य में नेटवर्क के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की जा सकती है।
6 वर्षों से करोबार आरोपी सुवित करोबार में था संलिप्त
ड्रग तस्करी के मामले में गिरफ्तार सुवित श्रीवास्तव राजनांदगांव के एक प्रभावशाली और संपन्न परिवार का सदस्य है। वह बीते छह वर्षों से मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में संलिप्त था। कई बार संदेह के घेरे में आया और पकड़ा भी गया, लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से छूटता रहा।