Saturday, July 26, 2025

Latest Posts

नहाते समय खारून नदी में डूबे आत्मानंद स्कूल के दो छात्र, शव बरामद

रायपुर(संवाद साधाना)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय (आरडी तिवारी शाखा) के दो छात्रों की बुधवार को खारून नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में कक्षा 10वीं के छात्र यशवंत और आशीष शामिल हैं, जो अपने कुछ साथियों के साथ बिना स्कूल आए ही नदी में नहाने चले गए थे।
जानकारी के अनुसार दोनों छात्र बुधवार सुबह स्कूल नहीं पहुंचे और सीधे नहाने के लिए खारून नदी चले गए। नहाते समय यशवंत और आशीष गहराई में चले गए और डूबने लगे। उनके साथ मौजूद अन्य साथी घबरा गए और शोर मचाकर किनारे खड़े लोगों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही स्कूल के शिक्षक और परिजन मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें बुधवार देर रात एक छात्र का शव बरामद कर आंबेडकर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं दूसरे छात्र का शव गुरुवार सुबह बरामद किया गया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गया। पुलिस प्रशासन और स्कूल प्रबंधन ने बच्चों से अपील की है कि ऐसी खतरनाक गतिविधियों से दूर रहें और अभिभावकों से भी निगरानी बनाए रखने की अपील की गई है।

Latest Posts

Don't Miss