Friday, July 25, 2025

Latest Posts

2 लाख की चोरी, दो सगे भाई गिरफ्तार, चोरी की बाइक जब्त

रायपुर(संवाद साधाना)। राजधानी के अलग-अलग क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी नाबालिग है, जबकि दूसरा युवक हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल जब्त की है।
फाफाडीह में बुजुर्ग महिला से पर्स लूटा, गिरने से आई चोट
पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता न्यू आनंद नगर, भनपुरी निवासी महिला एस. हारती अपनी सास एस. पार्वती के साथ पाठक अस्पताल, फाफाडीह जा रही थीं। 20 जुलाई दोपहर करीब 12:30 बजे जब वे साईं मोटर्स टीवीएस शोरूम के पास सडक़ पार कर रही थीं, तभी बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उनकी सास के हाथ से हैंडपर्स लूट लिया। झपटके से महिला नीचे गिर गई और उसे हाथ में चोट लगी। पर्स में 3 हजार नकद और दो मोबाइल फोन थे, जिसमें गंज थाना में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया, तो एक युवक की पहचान खमतराई निवासी निर्मल महानंद उर्फ साहिल (22) के रूप में हुई, जो पहले हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपी ने बताया कि वह अपने नाबालिग भाई (विधि से संघर्षरत बालक) के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम दे रहा था। वही आरोपी ने अन्य इलाके में चोरी की घटना को अंजाम देने कबूल।

ेदेवेंद्र नगर से मोबाइल लूटा, खमतराई से बाइक चोरी
पूछताछ के समय आरोपियों ने बताया कि 20 जुलाई को ही उन्होंने देवेंद्र नगर क्षेत्र के अमृत तुल्य चाय दुकान के पास एक राहगीर से मोबाइल फोन लूटा था और वारदातों को अंजाम देने के लिए खमतराई क्षेत्र से एक पल्सर मोटरसाइकिल चोरी की थी। इन मामलों में गंज, देवेंद्र नगर और खमतराई थाना में चोरी समेत कई धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Latest Posts

Don't Miss