Saturday, July 26, 2025

Latest Posts

मोबाइल दुकान में 21 लाख की चोरी करने वाले 4 गिरफ्तार, 3 नागपुर से पकड़े गए

रायपुर(संवाद साधाना)। एक मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर 21 लाख रुपए से अधिक के मोबाइल फोन और नकदी उड़ाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में दो बाल अपचारी भी शामिल हैं, जबकि मुख्य आरोपी शेख इमरोज पहले भी लूट, नकबजनी और आम्र्स एक्ट जैसे मामलों में जेल जा चुका है। मामला सिविल लाइन थाने का है।
कटोरा तालाब पीडब्ल्यूडी चौक स्थित ‘शोभा टेलीकॉम’ के संचालक विशाल विरनानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 जुलाई रात वह दुकान बंद कर घर चला गया था। अगली सुबह पड़ोसी ने सूचना दी कि दुकान का शटर आधा खुला है। मौके पर पहुंचकर देखा गया कि ताला टूटा हुआ था और भीतर से 87 नग मोबाइल फोन (नए व पुराने), 20 हजार रुपए नकद, बिल व रजिस्टर गायब थे। घटना पर थाना सिविल लाइन ने धारा 331(4), 305 के तहत मामला दर्ज किया गया। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान कटोरा तालाब निवासी नवीन पिंजानी की सामने शक के आधार पर पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी बैजनाथपारा निवासी शेख इमरोज और दो अन्य नाबालिगों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी मिली कि बाकी तीन आरोपी ट्रेन से महाराष्ट्र की ओर फरार हो रहे हैं। रायपुर पुलिस ने तुरंत नागपुर में मौजूद पुलिस टीम से संपर्क किया और समन्वय के जरिए नागपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Latest Posts

Don't Miss