रायपुर(संवाद साधाना)। राजधानी के ग्राम कुरूद में एक वकील के बंद मकान में लाखों रुपए की चोरी करने वाले आरोपी अशोक चंद्रवंशी उर्फ मुस्सू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 8.50 लाख नकद जब्त किए गए। घटना में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
मंदिर हसौद पुलिस के अनुसार पीडि़त कुरूद निवासी अशोक कुमार सोनवानी, पेशे से वकील 9 जुलाई की रात अपने कुरूद स्थित घर में ताला लगाकर कचना स्थित दूसरे मकान में पत्नी-बच्चों के पास चले गए थे। अगले दिन सुबह जब वे वापस लौटे, तो घर के मेन दरवाजे और बेडरूम के ताले टूटे मिले। अलमारी से सोने-चांदी के जेवर, एक मोबाइल फोन और बड़ी राशि की नकदी गायब थी। अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
‘मुस्सू’ आया पकड़ में, साथी कार्तिक ध्रुव फरार
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कुरूद निवासी अशोक चंद्रवंशी उर्फ मुस्सू, जो पहले भी चोरी, आबकारी एक्ट और मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है, उसे घटनास्थल के आसपास देखा गया था। कड़ी पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने अपने फरार साथी कार्तिक ध्रुव के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अशोक चंद्रवंशी के पास से 8.50 हजार नकद बरामद किए गए हैं।