Wednesday, July 23, 2025

Latest Posts

उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल में दो दिवसीय नि:शुल्क जांच शिविर

-आज फाइब्रोस्कैन और कल एंडोस्कोपी

रायपुर, (संवाद साधाना)। राजधानी के भाठागांव स्थित उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल में 24 जुलाई को 11 से शाम 4 बजे तक लीवर की जांच के लिए अत्याधुनिक व पूर्णत: दर्दरहित तकनीक फाइब्रोस्कैन का नि:शुल्क शिविर आयोजित किया जाएगा। वहीं 25 जुलाई को पेट संबंधी गंभीर बीमारियों की समय रहते पहचान के उद्देश्य से एंडोस्कोपी जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डायबिटीज, मोटापा, हेपेटाइटिस बी या सी, फैटी लीवर, लीवर सिरोसिस, हाई कोलेस्ट्रॉल, शराब सेवन, लिवर एंजाइम्स असंतुलन, भूख की कमी जैसी स्थितियों से ग्रस्त मरीजों के लिए फाइब्रोस्कैन अत्यंत लाभकारी होगा। फाइब्रोस्कैन एक आधुनिक और दर्दरहित तकनीक है, जिससे लीवर में होने वाले फाइब्रोसिस (सख्ती), फैटी लीवर या सिरोसिस जैसी गंभीर स्थितियों का समय रहते पता लगाया जा सकता है। यह जांच पूरी तरह गैर-सर्जिकल होती है और इसमें किसी प्रकार की चुभन या रक्त निकासी की आवश्यकता नहीं होती।
200 बिस्तरों व कैशलेस इलाज से लैस है उर्मिला अस्पताल
एंडोस्कोपी जांच उन मरीजों के लिए आवश्यक है, जो लगातार सीने में जलन, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग, मितली, उल्टी, पेट दर्द या वजन में अचानक गिरावट जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। क्योंकि ये लक्षण गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकते हैं और समय रहते जांच कराकर उपचार प्रारंभ करना जीवन रक्षक सिद्ध हो सकता है। इस दो दिवसीय शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन को पेट और लीवर संबंधी रोगों के प्रति जागरूक कर उनके प्रारंभिक चरण में ही निदान कर गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराना है। शिविर के लिए पूर्व पंजीयन अनिवार्य है तथा 200 बिस्तरों वाले मल्टी सुपर स्पेशियलिटी उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल में सभी सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य योजनाओं के तहत कैशलेस इलाज, अत्याधुनिक उपकरण, अनुभवी डॉक्टर्स और कुशल नर्सिंग स्टाफ के साथ 24&7 सेवाएं उपलब्ध हैं।

Latest Posts

Don't Miss