= जगदलपुर के नवोदय विद्यालय का है मामला =
= सात छात्रों की बेरहमी से पिटाई, परिजन आक्रोशित =
= वार्डन सौरभ अवस्थी पर लगा दरिंदगी का आरोप =
= बर्दाश्त नहीं की जाएगी बच्चों से क्रूरता: बघेल =
रायपुर, संवाद साधना । हर माता पिता की ख्वाहिश रहते है कि उनके बेटे बेटियों को नवोदयविद्यालय में दाखिला मिले, मगर जगदलपुर के नवोदय विद्यालय जो कारनामे हो रहे हैं, उसे देख सुनकर हर माता पिता के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यहां हॉस्टल वार्डन ने मासूम छात्रों के साथ जो दरिंदगी की है, उसे देख पत्थर दिल भी रोने लग जाएंगे।
दरअसल नवोदय विद्यालय जगदलपुर एक बार फिर विवादों में आ गया है। ताजा मामला स्कूल के हॉस्टल वार्डन द्वारा सात छात्रों की बेरहमी से पिटाई से जुड़ा है। इस घटना से अभिभावकों और समाज में आक्रोश भर दिया है।परिजनों के अनुसार यह घटना सोमवार रात की है। हॉस्टल की बिजली अचानक गुल हो गई। अंधेरा होते ही कुछ छात्र अपने कमरे में नाच-गाना करने लगे। तभी हॉस्टल वार्डन सौरभ अवस्थी वहां जा पहुंचे। वे बच्चों पर टूट पड़े। अवस्थी ने लोहे की रॉड से छात्रों को पीटना शुरू कर दिया। छात्रों की पीठ, बांह, पैरों पर ताबड़तोड़ वार किए। बच्चे चीख पुकार मचाते रहे, रोते बिलखते रहे, मगर वार्डन अवस्थी ने तरस नहीं खाई। हमले में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनके निशान अब भी उनके शरीर पर साफ देखे जा सकते हैं। घटना के अगले दिन घायल छात्रों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताते हैं कि वार्डन द्वारा छात्रों के साथ ऎसी अमानवीयता पहले भी कई बार की जा चुकी है। कुछ शिक्षक भी बच्चों पर जुल्म ढाते हैं। इस पूरी घटना की आधिकारिक पुष्टि स्कूल प्रबंधन द्वारा अब तक नहीं की गई है। परिजनों को इस घटना की जानकारी भी स्कूल से नहीं बल्कि अस्पताल से मिली, जिसके बाद वे आक्रोशित होकर विद्यालय पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। हैरानी की बात यह है कि स्कूल प्रशासन ने इस मामले में न केवल लापरवाही बरती, बल्कि जब मीडिया मौके पर पहुंची तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया और किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इंकार कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों ने वार्डन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने श्री बघेल ने कहा कि बच्चों के साथ क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिलहाल स्कूल प्रबंधन की चुप्पी और असहयोगी रवैया इस घटना को और संदेहास्पद बना हुआ है।
होगी जांच और कार्रवाई
मामला मेरे संज्ञान में आ गया हैं। मामले की जांच कराई जा रही है, पीड़ित बच्चों के भी बयान लिए जाएंगे। जांच में जो भी निष्कर्ष सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
-बीआर बघेल,
जिला शिक्षा अधिकारी, बस्तर
