Wednesday, July 23, 2025

Latest Posts

कोल घोटाला मामला नवनीत तिवारी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

रायपुर (संवाद साधना)। छत्तीसगढ़ के रायपुर में ईओडब्ल्यू ने 570 करोड़ रुपए के अधिक के कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी के भाई नवनीत तिवारी को रविवार को गिरफ्तार जिसके बाद रिमांड खत्म होने के बाद आज विशेष न्यायालय में पेश किया गया था।

जिसमें दलेश्वर प्रसाद साहू, विशेष लोक अभियोजक (एसीबी / इओडब्ल्यू) ने बताया कि विशेष कोर्ट ने सुनवाई के बाद नवनीत तिवारी को ५ दिन की पुलिस रिमांड पर ईओडब्ल्यू को सौंप दिया है। जिसमें ईओडब्ल्यू की टीम 25 जुलाई तक उससे पूछताछ करेगी।

विशेष न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद नवनीत तिवारी को ५ दिन की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। माना जा रहा है कि इस दौरान कोयला घोटाले से जुड़े लेन-देन, कथित साठगांठ और दस्तावेजों की जानकारी हासिल करने पर ईओडब्ल्यू का फोकस रहेगा।

 

Latest Posts

Don't Miss