Wednesday, July 23, 2025

Latest Posts

नवा रायपुर रोड पर पिकअप व एक्टिवा भिड़े, युवक की मौके पर मौत, चालक फरार

रायपुर (संवाद साधना) । राजधानी से नवा रायपुर की ओर जाने वाली मुख्य सडक़ पर सोमवार को एक दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया। रावतपुरा हॉस्पिटल के पास तेज रफ्तार छोटा हाथी पिकअप ने एक्टिवा सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो वही दूसरा घायल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वाहन तेज रफ्तार में था और अचानक एक्टिवा सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस और 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची

हादसे की सूचना मिलते ही अभनपुर थाना पुलिस, डायल 112 की टीम, और राखी थाना की पेट्रोलिंग यूनिट तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और सडक़ से क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात सामान्य कराया।

चालक वाहन छोडक़र भागा, तलाश जारी

हादसे के बाद छोटा हाथी का चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी चालक की पहचान की जा सके।

मृतक की पहचान की प्रक्रिया जारी
फिलहाल मृत युवक की पहचान निवासी नवापारा नंदलाल के रूप में हुई है वही ईश्वार साव घायल है जिसमें नजदीकी अस्पाल ले गया है। पुलिस ने एक्टिवा वाहन के दस्तावेजों के आधार पर उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है और आगे की विवेचना की जा रही है।

Latest Posts

Don't Miss