Wednesday, July 23, 2025

Latest Posts

अवास नहीं मिलने से युवक ने किया कलेक्ट्रेट के सामने आत्मदाह का प्रयास, खुद पर छिड़का पेट्रोल, मचा हड़कंप

 

रायुपर, (संवाद साधाना)धमतरी में एक पीड़ित युवक आवास नहीं मिलने से नाराज होकर कलेक्ट्रेट के सामने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। कलेक्ट्रेट के सामने सुरक्षा कर्मियों ने युवक को धर दबोचा और उसे नहलाकर तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया। जानकारी के अनुसार ग्राम डोमा निवासी पीड़ित करण सोनकर जिला प्रशासन को 6 से 7 बार आवास के लिए आवेदन कर चुका है, लेकिन युवक के आवास को लेकर अब तक कोई भी विचार प्रशासन ने नहीं किया है. इससे परेशान होकर युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया, ताकि यह कदम उठाने से उसकी परेशानी को कोई सुन सके और उसकी मदद कर सके। पीड़ित युवक ने बताया कि वह आवास नहीं मिलने के कारण काफी ज्यादा परेशान हो चुका है। गांव की सरपंच गुंजा साहू के व्यवहार से भी वह काफी ज्यादा परेशान है। आवास के लिए दिए हुए आवेदन में पीड़ित युवक का नाम भी काट दिया गया है। इसके चलते वह आत्मदाह करने का मन बनाकर कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचा था, लेकिन कलेक्ट्रेट के सामने मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने युवक को देख लिया, जिससे एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया. वहीं युवक को सुरक्षा कर्मियों ने पड़कर उसे नहलाकर जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गया। वहीं अब रुद्री पुलिस युवक को पड़कर पूछताछ कर रही है।

 

Latest Posts

Don't Miss