Saturday, July 19, 2025

Latest Posts

स्मृति पुस्तकालय योजना को जबरदस्त समर्थन, 8 दानदाताओं ने दी 42 पुस्तकें

रायपुर। जिले में शिक्षा और ज्ञान के प्रसार के उद्देश्य से शुरू की गई स्मृति पुस्तकालय योजना को समाज का भरपूर समर्थन मिल रहा है। सीएम और कलेक्टर के दिशा- निर्देश में 15 जुलाई से आरंभ इस योजना के अंतर्गत लोग बढ़-चढक़र पुस्तक दान कर रहे हैं। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सभी दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि यदि विद्यार्थियों को सही संसाधन मिलें, तो वे किसी भी ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं।
कुल 42 पुस्तकें दान की गई
गुरुवार को 8 दानदाताओं ने विभिन्न विषयों की कुल 42 पुस्तकें दान कीं, जिनमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, करियर मार्गदर्शन और साहित्यिक रचनाएं शामिल हैं। यह योजना उनके सपनों को उड़ान देने का माध्यम है। पुस्तक दान करने वालों में नीरज कुर्रे, अमित कुमार आनंद, आर्य कुमार भोई, अर्जुन जांगड़े, प्रेमचंद साहू, कामदेव बंजारे, तोषणलाल साहू और तोरणदास मानिकपुरी शामिल रहे।

Latest Posts

Don't Miss