Thursday, July 24, 2025

Latest Posts

मेडिकल छात्रा की शिकायत पर पूर्व एचओडी डॉ आशीष सिन्हा पर यौन उत्पीडऩ का मामला दर्ज


रायपुर, (संवाद साधना) । पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज में यौन उत्पीडऩ का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कॉलेज की एक छात्रा ने फिजियोलॉजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष सिन्हा पर यौन शोषण, छेड़छाड़ और मानसिक प्रताडऩा के गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा की शिकायत के आधार पर मौदहापारा थाना पुलिस ने आरोपी डॉ. सिन्हा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 और 75(2)(3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्रा ने पुलिस में दर्ज एफआईआर में बताया कि वह कॉलेज की नियमित छात्रा हैं और डॉ. आशीष सिन्हा लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सिन्हा अश्लील टिप्पणियां करते थे, गंदी नजरों से घूरते थे और व्यक्तिगत सवालों के बहाने नजदीक आने की कोशिश करते थे।
एफआईआर के अनुसार, 13 जुलाई 2024 को फिजियोलॉजी विभाग में डॉ. सिन्हा ने छात्रा को अश्लील फोटो दिखाने की कोशिश की और जबरन हाथ खींचकर पास बैठाने का प्रयास किया। 26 सितंबर 2024 को एक मेडिकल कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने छात्रा से छोटे कपड़ों में फोटो भेजने की मांग की। 2 जनवरी 2025 को एक विभागीय कायक्रम में उन्होंने छात्रा को शारीरिक रूप से छुआ और 10 जनवरी 2025 को जबरदस्ती हाथ पकडक़र छेड़छाड़ की। पीडिता का कहना है कि आरोपी उन्हें बार-बार धमकाते थे कि परीक्षा उनके हाथ में है और शिकायत करने पर करियर बर्बाद कर देंगे। डॉ. सिन्हा ने अश्लील बातें करने, शराब पीने और अकेले मिलने की बातें कहकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। छात्रा ने सबूत के तौर पर कॉल रिकॉर्डिंग और व्हाट्सएप चैट्स पुलिस को सौंपने की बात भी कही है।

Latest Posts

Don't Miss