Thursday, August 14, 2025

Latest Posts

गर्भवती नवविवाहिता की ससुराल में फांसी पर लटका मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रायपुर,संवाद साधना। राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र के मोती नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 24 वर्षीय नवविवाहिता दीपाली साहू (डॉली) का शव 13 अगस्त को उसके ससुराल में फांसी पर लटका मिला। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि दहेज की मांग और प्रताडऩा के चलते की गई हत्या है। उन्होंने पति और ससुराल पक्ष के चार लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार ओडिशा के सदरगढ़ जिले के कुतरा गांव निवासी अशोक साहू ने अपनी बेटी दीपाली की शादी 22 नवंबर 2023 को रायपुर निवासी अंकित गुप्ता से की थी। शादी के कुछ ही समय बाद दीपाली का व्यवहार बदलने लगा और वह सहमी-सहमी रहने लगी। पूछने पर उसने बताया कि पति अंकित गुप्ता, ससुर राजकुमार गुप्ता, सास संजु गुप्ता और ननद अंकिता गुप्ता लगातार दहेज की मांग कर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे हैं।
गर्भवती होने की बात को छिपाने का दबाव डाल रहे थे
परिजनों के मुताबिक दीपाली दो से तीन महीने की गर्भवती थी, लेकिन ससुराल वाले इसे मायके वालों से छिपाने का दबाव डाल रहे थे, क्योंकि उन्हें बेटे की चाह थी, जब दीपाली ने अपनी मां को गर्भावस्था की जानकारी दी, तो प्रताडऩा और बढ़ गई। आरोप है कि दीपाली के भाई-बहनों के साथ भी ससुराल में अपमानजनक व्यवहार किया जाता था।
पति ने पत्नी के मौत की दी अपने ससुर को सूचना
13 अगस्त को पति अंकित गुप्ता ने दीपाली के पिता को फोन कर उसकी मौत की सूचना दी। सूचना मिलते ही मायके में कोहराम मच गया। पिता अशोक साहू का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, यह सोची-समझी दहेज हत्या है। उन्होंने रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
वर्जन
घटना की जानकारी मिलने पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विवेचना कर अपराध दर्ज किया जाएगा।
विनय कुमार सिंह थाना प्रभारी टिकरापारा

 

Latest Posts

Don't Miss