Thursday, August 14, 2025

Latest Posts

कोर्ट परिसर में विवाद, वकीलों ने की युवक की पिटाई

रायपुर,संवाद साधाना। जिला न्यायालय परिसर में गुरुवार को दो युवकों और एक वकील के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। घटना के बाद वकीलों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। सिविल लाइन थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि विजय घृतलहरे और ललित कुर्रे नाम के दो युवक अपने केस को लेकर वकील विशाल से बातचीत करने पहुंचे थे। चर्चा के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और गाली-गलौज शुरू हो गई। यह देख आसपास मौजूद वकील भडक़ गए और उन्होंने एक युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद वकीलों ने आरोपी को कोर्ट परिसर स्थित पुलिस चौकी में सौंप दिया। पुलिस ने मामले में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है। वकील संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी ने कहा कि जिला न्यायालय परिसर में वकील को धमकी दी जाना गंभीर और संवेदनशील मामला है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने की मांग की है।

Latest Posts

Don't Miss