रायपुर, संवाद साधना। राजधानी में हेरोइन (चिट्टा) की सप्लाई चेन पर पुलिस ने एक और बड़ा वार किया है। पुलिस ने एक सप्ताह में अंतर्राज्यीय ड्रग्स नेटवर्क पर दूसरी बार कार्रवाई की है। सोमवार को कोतवाली थाना पुलिस ने नेहरू नगर के बूढ़ातालाब कंटेनर के पास महिला समेत 3 आरोपियों को रंगे हाथों हेरोइन बेचते पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से 6.42 ग्राम हेरोइन, 3 मोबाइल फोन सहित कुल 1.20 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है।
इससे पहले 4 अगस्त को टिकरापारा पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट की टीम ने अंतर्राज्यीय ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए पंजाब निवासी मुख्य सप्लायर सहित 9 आरोपियों को 412.87 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था, जिसकी बाजार कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई थी।जांच के दौरान पुलिस को रायपुर में एक्टिव लोकल ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर (पेडलर) की जानकारी मिली। इसी आधार पर 8 और पैडलर्स को दबोचा गया था। वही अब गिरफ्तारियों की संख्या 19 पहुंच गई है। इन सभी से 8 मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी जब्त किए गए हैं।
आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर पुलिस अब नशे के इस पूरे नेटवर्क की जड़ें उखाडऩे में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है, आगे और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।
गिरफ्तार आरोपी
- मोहम्मद जाहिद (33), संजय नगर, टिकरापारा
- साहिल रज़ा (25), संजय नगर, टिकरापारा
- अफजिया अख्तर उर्फ मेहक (21), नेहरू नगर, कोतवाली
दोनों मामलों में आंकलन-
• अब तक 19 आरोपी गिरफ्तार
• कुल जब्त हेरोइन: 419.29 ग्राम
• जब्त सामग्री की कीमत: 1.20 करोड़ रुपये से अधिक
• ड्रग्स नेटवर्क में महिलाएं और अंतर्राज्यीय तस्कर भी शामिल