रायपुर, संवाद साधना। । राजधानी के पंडरी थानाक्षेत्र में कारोबारी चिराग जैन से 15 लाख की लूट की कहानी झूठी निकली। एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कारोबारी ने कर्ज से बचने के लिए खुद ही लूट की झूठी पटकथा लिखी थी।
जांच में सामने आया कि चिराग जैन एमसीएक्स में मोटा नुकसान झेल चुका था और उस पर लगभग 1 करोड़ रुपए का कर्ज था। उसे 15 लाख रुपए की तत्काल देनदारी से बचना था, इसलिए उसने पुलिस में झूठी लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई।
घटना को विश्वसनीय बनाने के लिए उसने खुद अपनी अंगूठियां और मोबाइल झाडिय़ों में फेंक दिए थे, जो क्राइम ब्रांच को घटनास्थल से मिल भी गए।
पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर वालफोर्ट सिटी से मंडी गेट तक 100 से अधिक ष्टष्टञ्जङ्क कैमरों की जांच की, लेकिन कहीं भी लुटेरों के निशान नहीं मिले। पुलिस ने चिराग की बैंक डिटेल और लेन-देन की जांच की तो कोई बड़ा ट्रांजेक्शन भी सामने नहीं आया।
सख्ती से पूछताछ करने पर चिराग टूट गया और स्वीकार किया कि लूट की कहानी पूरी तरह फर्जी थी। एसएसपी ने बताया कि झूठी शिकायत दर्ज कराने के आरोप में चिराग जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।