Wednesday, July 2, 2025

Latest Posts

शाला प्रवेशोत्सव पर मेधावी छात्र-छात्राओं किया गया सम्मानित

रायपुर, (संवाद साधना)।  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानिकचौरी में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। इसमें कक्षा छटवी, नवमीं और 10वीं के विद्यार्थी को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर प्रवेश कराया गया। इसके साथ ही इन्हें नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष शाला प्रबंध एवं विकास समिति के अध्यक्ष पं. गोविंद प्रसाद तिवारी थे। संस्था के प्रभारी प्राचार्य एसएल साहू ने स्वागत भाषण देकर बच्चों को शाला अपने के लिए प्रेरित किया। साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं जो 10वीं व 12वीं प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए उन्हें सम्मानित किया गया। ग्राम सरपंच हेमलता साहू ने बच्चों को कम्पास बाक्स व कॉपी वितरण की। वहीं सेवानिवृत्त टीआई रमेश साहू ने बच्चों से आह्वान किया एक पेड़ मां के नाम अवश्यक करें क्योंकि एक वृक्ष 10 लोगों को आक्सीजन प्रदान करती है। इस कार्यक्रम में साहू समजा शहर जिलाध्यक्ष नारायण लाल साहू, मनहरण साहू, पूर्व सरपंच देवकी चुम्मन साहू, सहित शाला के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Latest Posts

Don't Miss