सहकार भारती के आमंत्रण पर जुटेंगे 1000 से अधिक बुनकर
नवाचार और चुनौतियों पर होगा मंथन
रायपुर, संवाद साधना। राजधानी स्थित जैनम् मानस भवन में सहकार भारती बुनकर प्रकोष्ठ का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन 23 और 24 अगस्त को आयोजित होगा। यह जानकारी सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदय जोशी ने प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है, ताकि सतत विकास में सहकारी समितियों की भूमिका को वैश्विक मान्यता दी जा सके।
अधिवेशन में मुख्य मुद्दे और नवाचार
दो दिवसीय इस अधिवेशन में विशेषज्ञ बुनकर उद्योग की वर्तमान चुनौतियों, भविष्य की संभावनाओं और नवीनतम तकनीकी नवाचारों पर चर्चा करेंगे।
उम्मीद है कि इस मंथन से उद्योग को नई गति मिलेगी और सहकारिता के माध्यम से बुनकरों की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई वोकल फॉर लोकल पहल हस्तकरघा बुनकरों के लिए नई उम्मीद है। इससे बुनकरों को प्रत्यक्ष बाजार तक पहुँच, डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए वैश्विक ग्राहक और स्वदेशी उत्पादों की बढ़ती मांग का लाभ मिल सकता है।
केंद्रीय सहकारिता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री की उपस्थिति में कार्यक्रम
सहकार भारती के अधिवेशन में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के आगमन की भी संभावना है। साथ ही संगठन के शीर्ष पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदय जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री दीपक कुमार, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर, संस्थापक सदस्य एवं आरबीआई संचालक सतीश मराठे और राष्ट्रीय संयोजक अनंत कुमार मिश्र पूरे समय मौजूद रहेंगे। विशेष अतिथियों में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप शामिल होंगे ।
28 राज्यों और 6 50 से अधिक जिलों में सक्रिय सहकार भारती
डॉ. जोशी के अनुसार, सहकार भारती देश का एकमात्र स्वयंसेवी संगठन है जो “बिना संस्कार नहीं सहकार, बिना सहकार नहीं उद्धार” के सिद्धांत पर कार्य करता है। सुसंस्कारित सहकारी कार्यकर्ताओं का निर्माण, सहकारी समितियों की समस्याओं का समाधान और राष्ट्रीय स्तर पर अधिवेशन का आयोजन। वर्तमान में सहकार भारती 28 राज्यों और 6 50 से अधिक जिलों में सक्रिय है तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर रहा है।