Friday, August 15, 2025

Latest Posts

1000 से अधिक नशेड़ी वाहन चालकों पर यातायात पुलिस ने की चालानी करवाई 

24 वाहन चालकों पर कोर्ट ने लगाया भारी जुर्माना

रायपुर, संवाद साधना। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस सख्त नजर आ रही है। इसे लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। शनिवार और रविवार रात 11 से 2 बजे तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 1000 से अधिक नशेड़ी वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है।
बीते शनिवार-रविवार को हुई जांच में 24 वाहन चालक नशे की हालत में पकड़े गए। इनके वाहनों को मौके पर जब्त कर मोटरयान अधिनियम के तहत प्रकरण न्यायालय भेजा गया, जहां 10,000 से 15,000 रुपए तक का जुर्माना लगाया गया और लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी शुरू की गई है। जांच अभियान शहर के श्रीराम मंदिर तिराहा, तेलीबांधा थाना तिराहा, ग्राम फुंडहर चौक और स्टेडियम टर्निंग (नवा रायपुर) में चलाया गया। पुलिस का मानना है कि ड्रंक एंड ड्राइव सडक़ हादसों का बड़ा कारण है और यातायात व्यवस्था में बाधा डालता है। त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए यह अभियान सप्ताह के अन्य दिनों में भी चलाया जा रहा है। सोमवार से शुक्रवार के बीच 60 से अधिक नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई है। यह अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में और उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सतीश ठाकुर व गुरजीत सिंह के नेतृत्व में संचालित हो रहा है। अधिकारियों ने स्वयं मौके पर मौजूद रहकर चेकिंग की।

पकड़े गए चालकों में ये शामिल
नशे में वाहन चलाने वाले चालकों को पकड़ा गया। इसमें सत्य मिश्रा, करण खंडेलवाल, रफत खान, सोमेश चौबे, आशुतोष ध्रुव, अतुल पटेल, अभिषेक सिंह, हर्षप्रीत सिंह, रितिक नायक, कमलेश ठाकुर, विजय पटेल, विजय कोटवानी, ओमप्रकाश, दीपांशु दुबे, राहुल लोचनानी, कौशल कुमार, हेमंत चौहान, राजा साहू, खिलेन्द्र देवांगन, निखित तेजवानी, नितिन राजपाल, भूपेंद्र साहू, अनिल मिश्रा और बलराम तिवारी शामिल हैं।

Latest Posts

Don't Miss