रायपुर, संवाद साधना। पंडरी थाना क्षेत्र के कापा इलाके में सोमवार दोपहर लूट की घटना सामने आई। बाइक सवार तीन बदमाशों ने कारोबारी चिराग जैन को रोककर 15 लाख रुपए नकद और तीन सोने की अंगूठियां लूट लीं। वारदात के दौरान आरोपियों ने कट्टा और चाकू अड़ाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार मोवा निवासी चिराग जैन की रेलवे स्टेशन के पास बोरवेल पार्ट्स की दुकान है। वह विधानसभा क्षेत्र स्थित अपने घर से दुकान जा रहे थे। करीब दोपहर 12 बजे कापा इलाके में सुनसान जगह पर तीन युवक बाइक से उनकी कार के सामने आ गए। कार रुकते ही बदमाश उतरकर उनके पास पहुंचे। एक आरोपी नकाब पहना था, दो के चेहरे खुले थे।
आरोपियों ने कारोबारी को कार से बाहर निकाला और कट्टा-चाकू अड़ाकर डराया। इसके बाद कार में रखे 15 लाख रुपए नकद और हाथ में पहने तीन सोने की अंगूठी उतरवा लीं। लूटपाट के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पंडरी थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि लूट की जगह आमतौर पर सुनसान रहती है, जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
वर्जन
घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।
स्वराज त्रिपाठी, थाना प्रभारी पंडरी