रायपुर, संवाद साधना। बाइक की मामूली टक्कर के विवाद मे आरोपी ने पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय के छाती में चाकू घोंप दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। वहीं हत्या के आरोप में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 2 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना 10 अगस्त डीडी नगर थाना क्षेत्र के न्यू चंगोराभाठा की है।
पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता देवेंद्र भोलावे और मृतक हेमंत कुमार पेसिफिक वर्क फोर्स में डिलिवरी ब्वॉय के रूप में काम करते थे। कन्हैया ध्रुव ने पिज्जा ऑर्डर किया, जिसे डिलिवरी के लिए हेमंत कुमार भेजा गया था। समय अधिक होने पर पीडि़त ने फोन किया तो एक युवक ने बताया कि हेमंत को पप्पू यादव ने चाकू मार दिया है और उसे एम्स अस्पताल ले जाया गया है, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी क्राइम यूनिट व थाना डीडी नगर की संयुक्त टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की। टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश देकर 2 घंटे के भीतर आरोपी चंगोराभाठा निवासी पप्पू यादव (23) को पकड़ गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने विवाद के चलते हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 109(1), 103(1) के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है।