रायपुर , संवाद साधना। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन के अगले ही दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव तालाब में नहाने उतरे एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हनी मानिकपुरी (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूलतः बालोद जिले का निवासी था और रायपुर में एक निजी कंपनी में काम करता था।
तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना मंगलवार को दोपहर के समय हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हनी अपने दो दोस्तों के साथ मरीन ड्राइव घूमने आया था। इस दौरान दो युवक तालाब में नहा रहे थे और हनी भी उन्हें देखकर पानी में उतर गया। हालांकि, उसे तैरना नहीं आता था और वह धीरे-धीरे गहरे पानी में चला गया। पानी की गहराई बढ़ने के कारण वह डूबने लगा और कुछ ही देर में पानी के नीचे चला गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। तुरंत सूचना मिलने पर तेलीबांधा पुलिस और गोताखोर दल घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद युवक का शव तालाब से बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, मृतक हनी मानिकपुरी रायपुर में किराए पर रहकर काम करता था। रक्षाबंधन के मौके पर वह अपने दोस्तों के साथ समय बिताने निकला था। हादसे की खबर सुनकर परिजनों में मातम का माहौल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मरीन ड्राइव तालाब में पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन यहां सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त नहीं हैं। तालाब के गहरे हिस्सों में चेतावनी बोर्ड और निगरानी के लिए स्थायी लाइफगार्ड की व्यवस्था न होने के कारण लोग अक्सर खतरे में पड़ जाते हैं। कई बार प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, फिर भी लापरवाही के कारण हादसे थम नहीं रहे।