रायपुर, संवाद साधना। राजधानी रायपुर में रायपुरा चौके के पास हर दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। कई बार तो लोगों को जाम से मुक्ति पाने में एक-एक घंटे भी लग जाते हैं। ट्रैफिक पुलिस को भी ट्रैफिक को ठीक करने में भारी मशक्त करनी पड़ती है। अब तो लोगों ने रायपुरा चौक पर एक विशाल रोटरी बनाने की मांग भी तेज कर दी है। लोगों ने तो रायपुरा ब्रिज पर किस तरह की रोटरी बननी चाहिए ड्राइंग- डिजाइन भी सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे हैं।

एक ऐसी ही रोटरी की ड्राइंग इन दिनों खूब वायरल हो रही है। साथ ही लोगों ने रायपुरा चौक की परेशानी भी बताई है। लोगों ने लिखा है कि रायपुरा चौक में इस rotatary की अत्यंत आवश्यकता है। चूंकि रायपुरा, विप्र नगर, शिवम् विहार, महादेव घाट, खारुन नदी से लगी हुई बहुत सी कॉलोनी है। अमलेश्वर, के आसपास बहुत सी कॉलोनी है। पाटन,सांकरा,झीट,उतई, खम्हारिया, जामगांव, तर्रा, गांव हैं। भिलाई की ओर से मोतीपुर होते हुए यात्री आते हैं,रायपुरा चौक के आसपास अग्रोहा कॉलोनी इंद्रप्रस्थ,चंगोरा भाटा में बहुत सी कॉलोनी है। यह अपने आप में एक नया नगर निगम क्षेत्र डिक्लेयर करने की दशा में है। ऐसे में रायपुरा चौक की भीड़ या ट्रैफिक सुधारने की कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है, रोज हादसे हो रहे हैं, घंटों जाम लगा रहता है। इसलिए रायपुर चौक इस तरह की rotatary की अत्यंत आवश्यकता को देखते हुए शासन से मांग तेज करें।