Friday, August 15, 2025

Latest Posts

साइबर यूनिट व विधानसभा की संयुक्त टीम ने 90 पौवा देसी शराब के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

रायपुर,संवाद साधना। दो पहिया वाहन सवार विधानसभा निवासी रघु सोनी ओर ओमप्रकाश जोशी को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व विधानसभा की संयुक्त टीम ने 90 पौवा देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी परेश पाण्डेय ने बताया कि हमारी टीम को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आमासिवनी के पास दोपहिया वाहन सवार व्यक्ति अपने पास शराब रखा है तथा कहीं जाने की फिराक में है, जिस पर टीम ने थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम के साथ घेराबंदी कर विधानसभा रायपुर निवासी रघु सोनी पिता मधु सोनी (32) और धनसुनली थाना विधानसभा निवासी ओम प्रकाश जोशी पिता सत्यम जोशी (27) को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में निरीक्षक शिवेन्द्र राजपूत, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, खिलेश्वर राजपूत, आर. राजकुमार देवांगन, कलेश्वर कश्यप, प्रमोद बेहरा, विजय बंजारे तथा थाना विधानसभा से प्र.आर. जितेन्द्र भास्कर शामिल थे।

Latest Posts

Don't Miss