Tuesday, July 1, 2025

Latest Posts

आखिरकार महासमुंद के जिला सेनानी अनुज एक्का को हटाए गए, कोरबा स्थानांतरण

रायपुर, (संवाद साधना)।  तीन जिला सेनानियों का स्थानांतरण आदेश जारी हुआ है। इसमें महासमुंद, बालोद और जिला कोरबा के जिला सेनानी शामिल है। महासमुंद जिला सेनानी अनुज एक्का को कोरबा, दिनेश रावटे का बालोद से महासमुंद और पीला बाबू सिदार को कोरबा को जिला सेनानी कार्यालय बीजापुर भेजा गया है। महासमुंद जिला सेनानी अनुज एक्का शिकायत थी। हाल ही में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से भी अनुज एक्का की शिकायत की गई थी। अनुज एक्का के कार्यप्रणाली से सैनिक वर्ग में भारी आक्रोश था। विभागीय शिकायत भी अधिक थी। आखिरकार जिला सेनानी अनुज एक्का का स्थानांतरण महासमुंद से कोरबा किया गया।

Latest Posts

Don't Miss