रायपुर (संवाद साधना)। कस्टम मिलिंग घोटाले में गिरफ्तार किए गए अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा को सोमवार को आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) ने विशेष अदालत में पेश किया गया। दोनों की 7 दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें कोर्ट में लाया गया।
ईओडब्ल्यू की ओर से इस बार पुलिस रिमांड बढ़ाने का आवेदन नहीं दिया गया, जिसके बाद अदालत ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया है। अब ये दोनों 4 अगस्त तक न्यायिक रिमांड में रहेंगे।
ईओडब्ल्यू ने आरोपियों को रायपुर स्थित विशेष अदालत में पेश किया गया था। मामले में आगे की कार्रवाई को लेकर एजेंसी ने आवश्यक दस्तावेजी साक्ष्य और बयान एकत्र किए जा चुके हैं।
मामला क्या है?
कस्टम मिलिंग घोटाले में आरोप है कि सरकारी योजनाओं के तहत धान खरीदी और चावल मिलिंग प्रक्रिया में अनियमितता और करोड़ों रुपये के गबन को अंजाम दिया गया। मामले में कई उ‘च स्तरीय अधिकारियों और व्यापारियों की भूमिका की जांच चल रही है।