Thursday, July 24, 2025

Latest Posts

भारी बारिश से किरंदुल रेललाइन पर भूस्खलन, दो ट्रेनें रद्द



रायपुर, (संवाद साधना)। बस्तर क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बुधवार को दंतेवाड़ा जिले में किरंदुल रेलमार्ग पर भूस्खलन हो गया। मल्लिगुड़ा और जराटी स्टेशनों के बीच पहाड़ से भारी मलबा और पत्थर रेलवे ट्रैक पर आ गिरे, जिससे कोरापुट-किरंदुल रेललाइन पूरी तरह ठप हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही वाल्टेयर रेल मंडल की आपातकालीन टीम मौके पर पहुंच गई है। रेलवे अधिकारी भी पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। भारी मशीनरी, सैकड़ों मजदूरों और संसाधनों की मदद से ट्रैक बहाली का काम युद्धस्तर पर जारी है।
एहतियातन रेलवे ने गाड़ी संख्या 18448 हीराखंड एक्सप्रेस (जगदलपुर-भुवनेश्वर) और 18516 नाइट एक्सप्रेस (किरंदुल-विशाखापट्टनम) दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा से पूर्व रेल सेवाओं की जानकारी लेने की अपील की है। साल 2023 में भी इसी रूट पर बड़ा भूस्खलन हुआ था, जब मानबार और जड़ती स्टेशनों के बीच ट्रैक पर विशाल मलबा गिर गया था। तब 25 जेसीबी और 450 मजदूरों की मदद से 17 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद रेललाइन को बहाल किया गया था।

Latest Posts

Don't Miss