Tuesday, July 1, 2025

Latest Posts

रायपुर, संबलपुर पुलिस महानिरीक्षकों की बैठक

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में बेहतर समन्वय व सहयोग हेतु बैठक

महासमुंद ( संवाद साधना ) । पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आरिफ शेख , पुलिस महानिरीक्षक संबलपुर रेंज डॉ दीपक कुमार तथा उपमहानिरीक्षक रायगढ़ रेंज राम गोपाल गर्ग के तत्वावधान में रायपुर, रायगढ़ तथा उड़ीसा के संबलपुर रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षकों की आगामी चुनाव को लेकर बेहतर समन्वय एवं सहयोग के लिए अंतर राज्य बॉर्डर मीटिंग की बैठक बरगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित की गई।
        बैठक में रायपुर, रायगढ़ व संबलपुर रेंज के सीमावर्ती जिलों के सभी पुलिस अधीक्षक आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में बेहतर समन्वय व सहयोग हेतु बैठक में शामिल हुए। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों की रोकथाम तथा उन पर प्रभावी नियंत्रण तथा संयुक्त अभियानों को लेकर आवश्यक चर्चा की गई ताकि निर्बाध चुनाव कराया जा सके।साथ ही दोनों राज्यों की सीमाओं पर चेक पोस्ट पर नाकाबंदी को और प्रभावी तथा सुखदेव बनाने तथा सूचनाओं का आदान- प्रदान करने व अवैध नशीली सामग्रियों तथा अवैध धन के हस्तांतरण को रोकने हेतु चर्चा की गई।पुलिस महानिरीक्षक संबलपुर नॉर्दन रेंज डॉ दीपक कुमार एवं उड़ीसा के सीमावर्ती जिलों के सभी पुलिस अधीक्षक तथा छत्तीसगढ़ से पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, रायगढ़, महासमुंद, धमतरी, सक्ति एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ सम्मिलित हुए।

Latest Posts

Don't Miss