Tuesday, July 1, 2025

Latest Posts

4 किलो डिस्पोजल, 12 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त

पालिका प्रशासन टीम की बाजारों व अन्य स्थानों पर दबिश

महासमुंद। लंबे समय के बाद एक बार फिर पालिका प्रशासन की टीम ने शहर के बाजारों व अन्य स्थानों में प्रतिबंधित पॉलीथिन व प्लास्टिक पर कार्रवाई शुरू कर बड़ी मात्रा में पॉलीथिन और प्लास्टिक जब्त की।
बता दें कि पिछले वर्ष एक अक्टूबर से प्लास्टिक से निर्मित सिंगल यूज वाले डिस्पोजल, चम्मच, पॉलीथिन सहित अन्य सामग्रियों के निर्माण और बिक्री पर शासन ने पूर्णत: रोक लगा दी थी। बाद प्रशासन की सख्ती के चलते इसकी बिक्री और उपयोग पर कुछ दिनों रोक लगी रही,पर जैसे ही प्रशासनिक कार्रवाई ठंडी पड़ी एक बार फिर से इसकी बिक्री धड़ल्ले से शुरू हो गयी। गुरूवार को कलेक्टर मार्ग स्थित चौपाटी में  मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के अमले ने प्रतिबंधित पॉलीथिन पर कार्रवाई करना शुरू की यहां से 4 किलो डिस्पोजल गिलास,चम्मच और पॉलीथिन जब्त किया गया। इससे पूर्व बस स्टैंड से लगभग लगभग 12 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त किए गए हैं। स्वच्छ भारत मिशन के नौशाद बख्श ने बताया कि  नगर के गुरु गोविंद सिंह उद्यान के सामने चौपाटी व बस स्टैंड  और अन्य स्थानों से अब तक करीब 20-22 किलो से अधिक प्रतिबंधित पॉलीथिन, डिस्पोजल जब्त किया गया। उन्होंने व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि शासन की मंशा के अनुसार प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान चलता रहेगा। दुकानदार और व्यापारी इस कार्यवाही से बचने के लिए प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग पूरी तरह बंद कर दें। अन्यथा चालानी न्यायालयीन कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में प्रमुख रूप से प्रभारी राजस्व निरीक्षक दिलीप चंद्राकर, स्वच्छ भारत मिशन के नौशाद बख्श, मोहनदास मानिकपुरी, अजय प्रधान, विक्रम साहू, संतोष कन्नौजे, दिलीप यादव,नीलम कुलदीप, प्रकाश सोनवानी आदि उपस्थित रहे।
बडेÞ व्यापारियों पर कब होगी कार्रवाई?
नाम न छापने की शर्त पर सब्जी बाजार,बस स्टैंड और सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों ने कहा कि पालिका हमेशा हम जैसे लोगों पर ही कार्रवाई कर अपना अभियान पूरा करती है,पर शहर में बड़े व्यापारी जहाँ से प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री होती है उन पर कार्रवाई कब करेगी? इन व्यापारियों के पास लाखों का सामान बिक्री के लिए दुकानों और गोदामों में हैं जहाँ से जिलेभर में सप्लाई हो रही है।

Latest Posts

Don't Miss