Sunday, November 17, 2024

Latest Posts

नामांकन दाखिले के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशियों ने रैली निकालकर जमा किया फार्म

जिला मुख्यालय के सड़कों पर दिनभर रही गहमा गहमी

जांजगीर-चांपा। विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिले के अंतिम दिन जिला मुख्यालयों की सड़कों पर सुबह से ही गहमा गहमी रही। प्रत्याशियों के साथ
उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही। नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों ने रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन् करते हुए अपना पर्चा दाखिल किया। अंतिम तिथि तक जिले के तीनों विधानसभा सीट से कुल 56 उम्मीदवारों ने 110 फार्म जमा किया है।
जिला मुख्यालय जांजगीर में सोमवार 30 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को लेकर सुबह से ही उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की भीड़ जिला मुख्यालय में दिखने लगी थी।

प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस पार्टी के तीनों प्रत्याशी के नामांकन दाखिले को लेकर जिला मुख्यालय जांजगीर में रैली का आयोजन किया गया था। जांजगीर चांपा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ब्यास कश्यप, अकलतरा प्रत्याशी राघवेन्द्र सिंह और पामगढ़ प्रत्याशी शेषराज हरवंश समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंची। उन्होंने अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर को नाम निर्देशन पत्र दिया। इसके अलावा बसपा के पामगढ़ प्रत्याशी इन्दू बंजारे, जोगी कांग्रेस की अकलतरा प्रत्याशी ऋचा जोगी, पामगढ़ से जोगी कांग्रेस प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन, जांजगीर से जोगी कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र द्विवेदी ने अपना नामांकन जमा किया। इसके अलावा अन्य उम्मीदवारों ने अपने अपने फार्म किए। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र से कुल 56 उम्मीदवारों ने 110 फार्म जमा किया है। इनमें जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 23 उम्मीदवारों ने 41 आवेदन पत्र जमा किया है, तो वहीं अकलतरा विधानसभा के 17 उम्मीदवारों ने 37 नामांकन पत्र जमा किया है। जबकि पामगढ़ विधानसभा में सबसे कम नाम निर्देशन पत्र जमा हुए है, यहां 16 प्रत्याशियों ने 32 फार्म जमा किए है। इधर नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन कलेक्टोरेट में उम्मीदवार और उनके समर्थकों के साथ विधि सलाहकार देर शाम तक डटे रहे। इधर विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम दिन जिला मुख्यालय में भीड़ अधिक रहा, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। शहर के प्रमुख मार्ग लिंक रोड, चांपा रोड, विवेकानंद मार्ग, अकलतरा रोड, कचहरी चौक, स्टेशन रोड, केरा रोड में शाम के समय तो वाहनों का जाम लग गया, जिसके कारण कई लोग जाम में फंसे थे। कई बाइक चालक तो घंटों धीरे-धीरे निकलकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। वहीं सभी दल के नेता एवं उनके कार्यकर्ता चार पहिया एवं दो पहिया वाहन में फंसे हुए थे।

Latest Posts

Don't Miss