Tuesday, July 1, 2025

Latest Posts

शिक्षक की मांग को लेकर विद्यार्थियों का आंदोलन

कहा-विधायक से लेकर अधिकारियों से कई बार की गई मांग, पर सुनवाई नहीं

महासमुंद। शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी, अतिरिक्त कक्ष और जर्जर भवन के कई मामले सामने आ रहे हैं। आज शासकीय उच्चर माध्यमिक विद्यालय बसना के ग्राम जेवरा में शिक्षक की मांग को लेकर अध्ययनरत विद्यार्थियों ने आंदोलन किया। जानकारी के अनुसार शासकीय उमा विद्यालय में 230 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि कई सालों से यहां प्रमुख विषय भूगोल, जीव-विज्ञान, रासायन, हिन्दी, राजनीतिऔर अर्थशस्त्र जैसे विषयों के शिक्षक नहीं हैं। जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्थानीय विधायक से लेकर अधिकारियों से शिक्षक की मांग कई बार की गई बावजूद कोई सुनवाई नहीं। जिससे आंदोलन करना पड़ रहा है। समाचार लिखे जाने तक विद्यार्थियों का आंदोलन जारी था और कोई भी जिम्मेदार अधिकारी वहां नहीं पहुंचा था।
केस-1
तीन शिक्षक पदस्थ, एक भी स्कूल नहीं आते
विगत 4 जुलाई को बंबूरडीह ग्राम पंचायत के आश्रित गांव रामाडबरी के ग्रामीण अपने बच्चों को लेकर कलेक्टर जन चौपाल पहुंचे थे। ज्ञापन में कहा था कि प्राथमिक शाला में तीन शिक्षक पदस्थ हैं जिनमें से दो शिक्षिका लंबे समय से अनुपस्थित हंै और एक कभी कभार स्कूल आते हंै जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। यहां के सरपंच ने बताया कि इसकी कई बार शिकायत की गई पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
केस-2
विगत 10 जुलाई को शासकीय हाईस्कूल अमलोर के विद्यार्थियों ने शिक्षक की मांग को लेकर स्कूल में ताला जड़कर न केवल डीईओ का घेराव कर दिया, अपनी पुस्तक यह कहकर जमा कर दी कि स्कूल मात्र एक महिला शिक्षक के भरोसे है ऐसे में इन किताबों का क्या करेंगे जब कोई पढ़ाने वाला ही नहीं है। पालकों का कहना था कि पिछले छह सालों से शिक्षक की मांग की जा रही है। यहां 109 विद्यार्थी हैं जिनका भविष्य अधर में है।
केस-3
विगत 15 जुलाई को शिक्षक की कमी को लेकर शा.उ.मा. विद्यालय गढ़सिवनी के विद्यार्थियों ने स्कूल में ताला जड़ दिया। उनका कहना था कि यहाँ 176 विद्यार्थी अध्ययनरत है। भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, भूगोल, हिन्दी, वाणिज्य विषय के शिक्षक नहीं हैं, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कई बार प्राचार्य से शिक्षक की मांग की गयी पर सुनवाई नहीं हुई ।

Latest Posts

Don't Miss