उड़नदस्ता की टीम ने अवैध परिवहन करते हुए एक कार से सवा लाख रुपए से अधिक का कपड़ा जब्त किया है। सारागांव में वाहन चेकिंग के दौरान एसएसटी की टीम ने उक्त कार्रवाई की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चुनाव को देखते हुए एसएसटी की टीम लगातार वाहनों की जांच और संदिग्ध सामग्रियों की जब्ती कार्रवाई कर रही है। एसएसटी की टीम द्वारा नेशनल हाइवे रोड सरागांव में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी वाहन चालक सचिन खत्री निवासी गोरखपुर जबलपुर थाना गोरखपुर जबलपुर म.प्र. की मारुति कार को रोककर जांच की गई। जांच के दौरान कार में भारी मात्रा में कपड़े मिले। कपड़ों के संबंध में पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उसके पास कोई वैध दस्तावेज भी नहीं थे। ऐसे में एसएसटी की टीम ने कपड़ों को जब्त करने की कार्रवाई की। टीम ने उसके कब्जे से 333 नग कुर्ता और 60 नग अन्य कपड़ा जब्त किया गया। जब्त किए गए कपड़ों की कीमत 1 लाख 34 हजार 978 रुपए बताई जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में एसएसटी टीम प्रभारी प्रशांत गुप्ता नायब तहसीलदार चांपा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बम्हनीडी शान्तनु सिंह, महिला प्रधान आरक्षक सरस्वती जांगड़े एवं थाना प्रभारी सारागाँव संजीव बैरागी का योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान शराब, कपड़े और नगदी रकम के अवैध परिवहन पर लगाम कसने के लिए उड़नदस्ता दल बनाए गए है। उड़नदस्ता द्वारा जगह जगह पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंगग की जा रही है। इस दौरान संदिग्ध मिलने वाले सामानों की जब्ती कर कार्रवाई की जा रही है।