समस्याओं के निदान के लिए विधायक को सौंपेंगे ज्ञापन
महासमुंद (बिरकोनी)। जिले का औद्योगिक क्षेत्र ग्राम पंचायत बिरकोनी के वार्ड 20 के वार्डवासियों को कीचड़ भरे मार्ग पर चलना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि प्रशासन ने 35 से 40 परिवारों का व्यवस्थापन सन् 2006 में पेट्रोल पंप नहर पारा में किया गया, पूर्व में लोग औद्योगिक क्षेत्र में निवासरत थे। इससे पूर्व यहां पर निवास ग्रामीणों को बसाया गया था। मनहरण साहू, चम्मन साहू, बालाराम साहू, नंदकुमार साहू, कृष्ण कुमार साहू, प्रेमलाल यादव, त्रिपाल निर्मलकर, रामगोपाल साहू, शिवकुमार निर्मलकर, हरिराम साहू, तिलकराम विश्वकर्मा सहित वार्डवासियों ने बताया कि पानी, बिजली की व्यवस्था तो की गई पर 17 वर्ष के बाद भी सीसी रोड का निर्माण नहीं हो सका। जनप्रतिनिधि भी वार्डवासियों की सुध नहीं ले रहे हैं। वार्ड में पक्की सड़क व नाली का निर्माण नहीं हुआ है। ज्ञात हो कि वार्ड 20 में आंगनबाड़ी जाने के लिए कीचड़युक्त मार्ग से बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र जाते हैं जो कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। वार्डवासियों ने कहा कि विधायक से मिलकर समस्याओं के निदान के लिए अतिशीघ्र ज्ञापन सौंपेंगे।