Tuesday, July 1, 2025

Latest Posts

जिले में 336.6 मिमी बारिश,न्यूनतम तापमान में आई गिरावट

मौसम विभाग ने कहा-फिलहाल मौसम में कोई खास परिवर्तन के आसार नहीं

महासमुंद(संवाद साधना )। मंगलवार से शुरू हुई बारिश ने जिले में बारिश के आंकड़े को एकाएक बढ़ा दिया। मंगलवार सुबह तक जिले में 13.3 मिमी बारिश हुई थी जो आज सुबह तक जिलेभर में 336.6 मिमी बारिश हो चुकी और  अब भी जारी है जिससे न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है। जिले में अब तक संभावित औसत वर्षा का आंकड़ा आधे से भी अधिक तक पहुंच गया है।
बता दें कि लंबे अंतराल के बाद से पिछले एक सप्ताह से जिले में खंड वर्षा हो रही थी। लेकिन शुक्रवार से मौसम ने करवट बदली और लगातार बारिश का दौर अब शुरू हो गया है। इधर, मौसम विभाग का अनुमान है कि फिलहाल मौसम में कोई खास परिवर्तन के आसार नहीं है बल्कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा तक हो सकती है। भू- अभिलेख शाखा के अनुसार मंगलवार सुबह से आज सुबह तक जिले में 336.6 मिमी बारिश(औसत 67.6) रिकॉर्ड की गयी है और एक जून से अब तक जिले में 2813.4 (औसत 562.6)मिमी बारिश हो चुकी है। मंगलवार से हो रही बारिश का सबसे अधिक असर सरायपाली क्षेत्र में देखने को मिला है यहाँ सबसे अधिक 88 मिमी बारिश हुई है। वहीं बसना में 84.8, पिथौरा में 80.4, बागबाहरा में 43.3 और सबसे कम महासमुंद तहसील में 40 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। एक जून से अब तक के आकड़ों पर नजर डालें तो सबसे अधिक महासमुंद में 698.6 मिमी, सरायपाली में 582.7, पिथौरा में 559, बसना में 487.5 और सबसे कम 485.6 मिमी बागबाहरा में बारिश हुई है।
खेती के लिए वरदान है बारिश
जिले में हो रही बारिश खरीफ फसल के लिए वरदान साबित होगी। सिरपुर क्षेत्र के किसान राधेलाल सिन्हा,पंचराम ध्रुव, कोमल सिन्हा, रामप्रसाद ध्रुव अशोक ध्रुव  और टीकम दीवान ने बताया कि पहले मानसून की देरी के कारण खेती-किसान पिछड़ गयी थी। शुरूआती बारिश में खेत तैयार कर धान का छिड़काव किया था पर बारिश रूक जाने के कारण रोपा का कार्य पिछड़ गया था। यह बारिश धान के लिए वरदान है पहले से लगी धान फसल को अब पर्याप्त पानी मिलने से उसके पौधों में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी। वहीं किसानों का रोपा कार्य पिछड़ गया था मौसम खुलते ही यह कार्य भी पूरा हो जाएगा।
अब तक आधे से अधिक अनुमानित बारिश
जानकारी के अनुसार जिले में संभावित औसत बारिश का  आंकडा 5753.0 मिमी है। एक जून से अब तक कुल 2813.4 मिमी बारिश हो चुकी है इस प्रकार आधे से अधिक अनुमानित बारिश हो चुकी है।

Latest Posts

Don't Miss