रायपुर,संवाद साधना। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जंगल राज जैसी स्थिति बन गई है, जहां अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं है। मंत्री का भतीजा खुलेआम मारपीट कर रहा है, लेकिन उसे बचाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है। बैज ने कहा, आम गरीब नागरिक के लिए एक कानून और बीजेपी नेताओं के लिए दूसरा कानून चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपने चहेतों को बचाने में जुटी है, जबकि निष्पक्ष प्रशासन में गलत करने वालों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, सैंया भए कोतवाल तो डर कहे का। बैज ने यह भी कहा कि भाजपा के भीतर निगम-मंडल नियुक्तियों को लेकर नाराजगी और गुटबाजी चरम पर है। कई नेता दिए गए पद लौटा रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि पार्टी केवल लॉलीपॉप देकर अपने कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश कर रही है।