एनएसजी ग्रुप कमांडर अशोक कुमार पी ने की पुलिस जवानों की सराहना
रायपुर, संवाद साधना। वर्तमान समय में वीआईपी सुरक्षा पुलिस की महत्वपूर्ण ड्यूटी में से एक है। उक्त ड्यूटी में कार्यरत जवानों को समय-समय पर अपने कौशल एवं व्यवसायिक दक्षता में वृद्वि करना आवश्यक होता है। इसी उद्वेश्य की पूर्ती के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता अमित कुमार एवं मार्गदर्शन में वीआईपीसुरक्षा में लगे अधिकारी-कर्मचारी को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एनएसजी मानेसर (गुडग़ांव) की 13 सदस्यीय दल विगत 14 जुलाई से रायपुर में रहकर प्रशिक्षण दे रही है। वीआईपी सुरक्षा में कार्यरत जवानों के साथ-साथ पुलिस के वाहन चालकों का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान सुरक्षा के मद्देनजर होता है, इसलिए जवानों के साथ-साथ पुलिस के वाहन चालकों को भी 6 दिवसीय टैक्टीकल ड्राइविंग प्रशिक्षण एनएसजी द्वारा दिया जा रहा है। इस प्रयोजन के लिए प्रथम बैच में 14 से 26 जुलाई तक 79 व द्वितीय बैच 28 जुलाई से 08 अगस्त तक 112 कुल 197 पीएसओ व छत्तीसगढ़ पुलिस के 44 वाहन चालकों को 6 दिवसीय, आपातकालीन स्थिति में किए जाने ड्रील एवं वीआईपी सुरक्षा में किए जाने वाले कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया।
उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में वीआईपी सुरक्षा वाहिनी माना में पीएसओ एवं पुलिस वाहन चालकों का संयुक्त अभ्यास एनएसजी के नेतृत्व में कराया गया। आपातकालीन परिस्थिति में वाहन चालकों एवं पीएसओ द्वारा क्या किया जाना है विस्तार से डेमो एवं ड्रिल के द्वारा समझाया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक, गुप्तवार्ता अमित कुमार ने डेमो ड्रील का मुआयना किया गया। 2023 से लगतार एनएसजी का प्रशिक्षण दस्ता रायपुर आकर छत्तीसगढ़ पुलिस के वाहन चालकों एवं वीआईपी सुरक्षा में कार्यरतकर्मियों को प्रशिक्षित करने का कार्य रही है। एनएसजी ग्रुप कमांडर अशोक कुमार पी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पुलिस जवानों की सराहना किया तथा पुलिस जवान के धैर्य तथा समर्पण की भावना से प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कही। समापन कार्यक्रम के आभार प्रदर्शन पुष्कर शर्मा, सेनानी, वीआईपी सुरक्षा वाहिनी द्वारा किया गया।