Friday, August 15, 2025

Latest Posts

ड्रग माफिया ने 8 महीने में खपाए 2 करोड़ के हेरोइन, अब आईबी और नारकोटिक्स जांच में जुटी

 
रायपुर, संवाद साधना । पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ में हेरोइन की तस्करी के मामले में अब सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और नारकोटिक्स विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है। एजेंसियों ने मुख्य आरोपियों से गहन पूछताछ शुरू कर दी है। कोर्ट ने लवजीत सिंह, सुवित श्रीवास्तव और सैफ चीला की रिमांड 11 अगस्त तक बढ़ा दी है। पुलिस के अनुसार मास्टरमाइंड लवजीत ने 8 महीने में 2 करोड़ की हेरोइन बेच चुके हंै, जबकि 4 अगस्त को रायपुर पुलिस ने कमल विहार स्थित एक मकान से 1 करोड़ रुपए मूल्य की 412.87 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। इस कार्रवाई में पंजाब के कुख्यात ड्रग सप्लायर लवजीत सिंह उर्फ बंटी समेत 9 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। वहीं लवजीत सिंह ने पाकिस्तान के ड्रग्स को नेटवर्क के माध्यम से रायपुर में खपाने की बात स्वीकार किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी), 29 के तहत केस दर्ज किया गया है। जब्त सामग्री में हेरोइन, मोबाइल फोन, कार, तौल मशीन, नशे के उपकरण, एटीएम कार्ड व चेकबुक शामिल हैं।

हाईटेक तस्करी का खुलासा
जांच में सामने आया कि लवजीत पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर पंजाब के रास्ते रायपुर तक सप्लाई करता था। आरोपी विदेशी नंबरों से इंटरनेट कॉलिंग, वीडियो और लोकेशन शेयरिंग जैसे हाईटेक तरीकों का इस्तेमाल कर रहे थे। पैसों के लेन-देन में फर्जी बैंक अकाउंट्स (म्यूल अकाउंट्स) का सहारा लिया गया।

ऐसे हुई गिरफ्तारी
3 अगस्त को पुलिस ने कमल विहार सेक्टर-4 के एक मकान पर दबिश दी। मौके से लवजीत, सुवित श्रीवास्तव और अश्वन चंद्रवंशी को पकड़ा गया। पूछताछ के बाद अन्य 6 आरोपियों को अलग-अलग ठिकानों से दबोचा गया।

मुख्य आरोपी और उनकी भूमिका
आरोपी पंजाब निवासी लवजीत सिंह उर्फ बंटी पाकिस्तान से हेरोइन मंगाने वाला मुख्य सप्लायर, रायपुर निवासी सुवित श्रीवास्तव रायपुर में स्थानीय नेटवर्क का किंगपिन, मकान को सप्लाई हब में बदला, सैफ चीला (जुनैद खान) पैकेजिंग व डिलीवरी का जिम्मेदार, अश्वन चंद्रवंशी, लक्ष्य परिफल राघव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, राजविंदर सिंह।

आगे और गिरफ्तारी संभव
प्रारंभिक जांच में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और करोड़ों के लेन-देन के सुराग मिले हैं। अन्य नेटवर्क सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस प्रमुख ने टीम की सराहना करते हुए पुरस्कार की सिफारिश की है।

Latest Posts

Don't Miss