Thursday, May 29, 2025

Latest Posts

चेंबर कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, संरक्षक बने पूरनलाल अग्रवाल तो वाइस चेयरमैन बनाए गए तारवानी

रायपुर, (संवाद साधना)। छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष सतीश थौरानी ने सोमवार को अपने चेंबर की कार्यकारिणी का विस्तार किया। इसमें आठ संरक्षक, एक चेयरमैन, एक वाइस चेयरमैन के साथ सात कार्यकारी अध्यक्ष व सलाहकार बनाए गए है। अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि संरक्षक के रूप मे श्रीचंद सुंदरानी, पूरनालल अग्रवाल, खूबचंद पारख, सरदार बलेदव सिंह भाटिया, शिवराज भंसाली, यूएन अग्रवाल, मगन भाई पटेल और चतुर्भुज अग्रवाल को बनाया गया है। वही चेयरमैन गोपाल कृष्ण अग्रवाल व वाइस चेयरमैन चेतन तारवानी बनाए गए है। कार्यकारी अध्यक्ष में राधाकिशन सुंदरानी, राजेश वासवानी, ललित जैसिंघ, विनय बजाज, विक्रम सिंहदेव, कमल सोनी और जसप्रीत सलूजा को बनाया गया है। इनके साथ ही प्रमुख सलाहकारों में त्रिलोकचंद बरडिय़ा, सरल मोदी, लाभचंद बाफना, छगन मूंदड़ा, संजय रुंगटा, अरविंद जैन, राजेंद्र शर्मा, लखमशी पटेल,किशोर आहुजा, सुशील अग्रवाल, मोहनलाल तेजवानी, अशोक मलानी, अमर गिदवानी, जयंती भाई पटेल, चंदर विधानी, विजय मुकीम, गुरजीत सिंह संधु, विनोद तलरेजा और दीपक रहेजा है।

Latest Posts

Don't Miss